बारिश थमते ही शुरू होगी शहर की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत -महापौर प्रयागराज




लखनऊ: दिनांक: 21 सितम्बर, 2021

  उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ एवं प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने आज सर्किट हाउस में नगर निगम, जलकल, जलनिगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण हो रहे जलभराव, जलनिकासी, सीवर एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री नन्दी ने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के रामबाग, बाई का बाग, बंगाली टोला, मलाक राज, बैरहना, निरंजन पुल के साथ ही अन्य इलाकों में बारिश होते ही जलभराव होने और जल निकासी बेहतर तरीके से न हो पाने की व्यवस्था पर नगर निगम, जलकल व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से सवाल किया और इसका कारण पूछा। मंत्री नन्दी व महापौर ने जलभराव की समस्या के निस्तारण पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को बारिश के पानी को पम्पिंग कर बाहर करने की योजना पर चर्चा की, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि अगर शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में एक पम्पिंग स्टेशन बन जाए तो लोगों को जलभराव की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाए।
मंत्री नन्दी और महापौर की मौजूदगी में हुई चर्चा के बीच तालाब नवल राय में पम्पिंग स्टेशन बनाने के निर्णय पर सहमति दी गई। जहां बंगाली टोला, मलाकराज, बाई का बाग, बैरहना, निरंजन पुल, भारती भवन के साथ ही अन्य प्रमुख इलाकों का पानी पंपिंग स्टेशन पहुंचेगा, जिसे पंप करके सीधे यमुना नदी में गिरा दिया जायेगा। जिससे पूरा इलाका जलभराव से खाली हो जायेगा। वहीं सामान्य दिनों में शहर का पानी मोरी गेट से निकल जायेगा।
मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में जलनिकासी की व्यवस्था दूर करने, सीवर लाइन के साथ ही नाला नालियों की सफाई के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने नैनी इलाके में जलनिकासी की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
मंत्री नंदी ने शहर की गलियों व सड़कों पर पशु पालकों द्वारा पशु बांधे जाने व गोबर को नाला नालियों में फेंके जाने पर नाराजगी जताई तथा नगर आयुक्त रवि रंजन को निर्देशित किया कि गंदगी फैलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाय।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,