एसओजी टीम ने पकड़े तीन गांजा तस्कर

 



ललितपुर। मध्य प्रदेश व उड़ीसा राज्यों से गांजा लाकर जनपद में आपूर्ति करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को एसओजी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने बदमाशों के पास से छह किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, एक कार व 47 सौ रुपये भी बरामद किये हैं। पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने पत्रकारों को दी।

एसपी निखिल पाठक ने बताया कि एएसपी गिरजेश कुमार व सीओ सिटी फूलचंद्र के पर्यवेक्षण में अपराधियों पर लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं थी। बताया कि एसओजी टीम 2 सितम्बर को गश्त कर रहे थे, कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर बदमाश अवैध गांजा की तस्करी करने के लिए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने ग्राम मसौराकलां पुल के नीचे से एक कार को आता हुआ देखा, जिसे रोका तो बदमाश भागने लगे। किसी प्रकार कार व उसमें सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से 6 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा व 4700 रुपये बरामद किये हैं। पकड़े गये बदमाशों के नाम महरौनी के ग्राम समोगर निवासी साजिद अली पुत्र शाबिर अली एवं छोटेराजा पुत्र शेर सिंह परमार एवं कांशीराम कालोनी कमरा नं.441 निवासी मोसिन उर्फ कल्लू पुत्र सुल्तान बताये गये हैं। पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश व उड़ीसा राज्यों से 5 हजार रुपये किलो गांजा लाकर जनपद में सात से आठ हजार रुपये प्रतिकिलो में बेच दिया करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,