प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले में में स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए सरकार ने खोला पिटारा

 प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले में में स्वास्थ्य  सुविधाओ के लिए सरकार ने खोला पिटारा


ललितपुर जिले में जिला अस्पताल में बेहतर सुविधाओं एवं  बेडो (पलंग)  की संख्या बढ़ाने को लेकर एवं आवश्यक सुविधाओं और जांच हेतु उच्च कोटि की मशीनों की वर्षों की मांग को लेकर शासन ने जिला चिकित्सालय के   उच्चीकरण हेतु नए भवन के निर्माण हेतु 300 बेडओं के चिकित्सालय का शिलान्यास कराया चिकित्सालय भवन का जिलाधिकारी श्री अन्नावि दिनेशकुमार ने किया शिलान्यास जिला प्रशासन द्वारा जन सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कोविडकाल से पहले   ही जिला अस्पताल के बगल में G TC ग्रांउड में जमीन को चिन्हित  कर जिलाधिकारी अन्नावी दिनेश कुमार ने चिकित्सालय का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था जिसे शासन ने स्वीकृत कर जिला प्रशासन को जिला मुख्यालय में ही चिकित्सालय उच्चीकरण उचित समझा जनपद में हर्ष की लहर है और गणमान्य लोगों ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया

     


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,