अपशिष्ट प्रबंधन के लिए मोहल्ला समिति का निर्माण किया जाएगा - निहालचंद

 



 ललितपुर आईटीसी मिशन सुनहरा काल कार्यशाला में कार्य कर रहे नगरपालिका ललितपुर के स्वास्थ्य नायको व सफाई एवं खाद निरीक्षको को प्रशिक्षित आईटीसी मिशन सुनहरा कल टीम के द्वारा नगर पालिका परिषद ललितपुर सभागार में सामुदायिक नेतृत्व मैं बिकेदीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर नगर निकाय स्तर पर  मास्टर ट्रेंनसे के क्षमता वर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक06.09.2021 तक अधिशासी अधिकारी निहालचंद की अध्यक्षता मैं आयोजित की गयी जिसके दौरान मैं शहर से निकलने वालो ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन एवं निस्तारण किस तरह वार्ड मोहल्लो मैं कैसे किया जाये कचडे के प्रबंधन एवं निस्तारण के लिये मोहल्ले समिति बनाई जाये गी जिसके जिम्मेदारी मोहल्ले समिति की होगी इससे शहर मैं गंदगी एवं प्रदूषण से मुक्त  दिलाने  का सतत प्रयास किया जाएगा साथ ही कूडे को नियत स्थान पर कंपोस्ट करने की भी व्यवस्था का निर्धारण किया जायेगा एवं कार्य शाला के दौरान समस्त स्वास्थ्य नायको को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में मोहल्ला समिति का गठन सूखा कूड़ा का चक्करी करण एवं गीला कूड़ा कंपोस्ट परि बर्तन करना एवं मोहल्ला समिति के द्वारा मोहल्ला वासियों के व्यवहार मै परिवर्तन एवं जागरूक करने हेतु आईटीसी टीम के संजय शर्मा एवं राहुल कुमार द्वारा योजना को बताया एवं समझाया गया इस कार्यशाला के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश भारती सफाई एवं खाद निरीक्षक संदीप कुमार जितेंद्र स्वरूप तिवारी कार्यालय अधीक्षक अभिषेक चौबे जिला समनबयक  पंकज कुमार कनिष्ठ लिपिक अमित पाराशर जितेंद्र चंदेल समीम खान हेड स्वास्थ्य नायक संजय कुमार सुनील कुमार जॉन पर्यवेक्षक अमित कुमार एवं अजय कुमार स्वास्थ्य नायक देवेंद्र समस्त वार्ड स्वास्थ्य नायक  नायक आदि उपस्थित रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,