शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा स्प्रे का छिडक़ाव करायें

 





कोर कमेटी की बैठक में एडीएम नमामि गंगे ने दिये निर्देश

ललितपुर। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड टीकाकरण की समीक्षा में बताया गया कि आज 3507 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें 18 से 44 वर्ष के 2108 एवं 60 वर्ष से ऊपर के 1399 व्यक्ति शामिल है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारीको निर्देशित किया कि जनपद में बुखार/डेंगू/स्क्रब टाइफस के संक्रमण के दृष्टिगत नालियों एवं झाडिय़ों की सफाई करवाएं, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से एंटी लार्वा स्प्रे का छिडक़ाव कराएं तथा संक्रामक बीमारियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से पोषण माह की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पोषण माह का आयोजन जनप्रतिनिधियों के सहयोग/समन्वय से कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जी.पी.शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डा.राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा.हरेंद्र सिंह चौहान, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा.जे.एस. बक्शी, प्रतिरक्षण अधिकारी डा.हुसैन खान, डा.डी.सी.दोहरे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?