सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ जीपीओ परिसर से चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उ0 प्र0 परिमण्डल के कार्यालय परिसर तक ‘फ्रीडम वॉंक’ एवं ‘मार्च पास्ट’ का आयोजन

 


लखनऊ ,

      भारत देश का आधार उसकी एकता एवं अखंडता में निहित है। देश का विकास शान्ति, समृद्धि तथा एकता एवं अखंडता से ही सम्भव है। दिनांक 31.10.2021 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लखनऊ जीपीओ परिसर से चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उ0 प्र0 परिमण्डल के कार्यालय परिसर तक लखनऊ जीपीओ के पोस्टमैन एवं अन्य संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा चीफ पोस्टमास्टर श्री के.एस.बाजपेयी के नेतृत्व में प्रातः 08:00 बजे से फ्रीडम वॉक एवं मार्च पास्ट का आयोजन किया गया ।

चीफ पोस्टमास्टर श्री के.एस.बाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम वॉक एवं मार्च पास्ट का शुभारम्भ करके रवाना किया। उक्त फ्रीडम वॉक एवं मार्च पास्ट में लखनऊ जीपीओ के समस्त पोस्टमैन, एम.टी.एस., अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा देश की अखंडता एवं एकता बनाये रखने का संकल्प लिया। मार्च पास्ट के दौरान डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरुक भी किया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,