बहुजन नायक मान्यवर साहेब कांशीराम जी की 15 वीं पूण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने लखनऊ स्थिति केंद्रीय कार्यालय में किया गया। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. भवन नाथ पासवान ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित1 करते हुए आह्वान किया कि हमको मान्यवर साहेब कांशीराम के ‘‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय‘‘ के नारे को बुलंद करने की जरूरत है जिनके लिए सभी एस सी , एस टी ओ बी सी अल्पसंख्याको को अपने हक और अधिकारों के लिए एक जुट हो आंदोलन करना होगा। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच ने अभी हाल में यानी 03 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिंतन बैठक की जिसमे लगभग 25 प्रांतो के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया था और समस्त बुद्ध अम्बेडकर वादी लोगो को अपने विचार और मंच साझा करने के मंच के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने का निश्चय किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ई इस पी सिंह, आशाराम सरोज, ई होरीलाल, पीताम्बर प्रसाद, प्रवेश कुमार, सुभाष पासी, वीरेंद्र कुमार हांडा, राम बहादुर, राम भारत, धर्मेंद्र दोहरे, सीताराम आर्य, राम करन गौतम, बालक राम, मायाराम, डॉ जय प्रकाश राम बहादुर भारतीय,हरेंद्र राम,महेन्द्र नाथ,बलवंत राम भारतीय आदि उपस्थित रहे।