26 जिलों में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष नियुक्त



लखनऊः दिनांक: 12 अक्टूबर, 2021
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 26 जिलों में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष के पद पर अपना-अपना कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष के लिए अथवा पैसठ वर्ष की आयु तक के लिए, जो भी पहले हो, नियुक्ति की गयी है। जिला आयोग उन्नाव एवं औरैया में अध्यक्ष पद की रिक्ति प्राप्त होने के पश्चात इसके संबंध में यह आदेश प्रभावी होगा।
इस संबंध उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट-माप विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती वीना कुमारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला आयोग उन्नाव में श्रीमती कुमुद पाल, लखनऊ द्वितीय में श्री अमरजीत त्रिपाठी, ओरैया में श्री राकेश कुमार, अम्बेडकर नगर में श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, लखनऊ प्रथम में श्री नीलकंठ सहाय, रायबरेली में श्री मदनलाल निगम, जौनपुर में श्री विनोद कुमार सिंह, सहारनपुर में श्री सतीश कुमार, महोबा में श्री राघवेन्द्र, रामपुर में श्री देवी शंकर प्रसाद, बदायूं में श्री संजीव यादव, आगरा द्वितीय में श्री आशुतोष, अमेठी में श्री अजय कुमार त्रिपाठी, जालौन में श्री विनोद कुमार, बिजनौर में श्रीमती दीपा जैन, एटा में श्री योगेन्द्र राम गुप्ता, मुरादाबाद में श्री सर्वेश कुमार, चित्रकूट में श्री राम सुचित, गाजीपुर में श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी, इटावा में श्री शंकरलाल, पीलीभीत में श्री विमल प्रकाश, फर्रूखाबाद में श्री नरेश कुमार, फिरोजाबाद में श्री गुलाब सिंह, महराजगंज में श्री रामचन्द्र, मिर्जापुर में श्री नन्दलाल एवं चंदौली में श्री जय प्रकाश सिंह की नियुक्ति की गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,