पूरे भारतवर्ष में आठ लाख पचास हजार सहकारी समितियों का पंजीयन हुआ है तथा तीस करोड़ आबादी सहकारिता से जुड़ी है-रमेश वैद्य



लखनऊ
बिना संस्कार नहीं सहकार इस घोष वाक्य के साथ  सहकारिता क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाला सहकार भारती यह एक स्वयंसेवी संगठन है सहकारी आंदोलन की सहकारिता आंदोलन की शुद्धि, वृद्धि तथा गुणात्मक विकास करने में सहकार भारती प्रयासरत हैं
देश में 27 प्रदेश तथा 600 से अधिक जिलों में सहकार भारती कार्यरत हैं उपरोक्त  बात  आज हजरतगंज लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के सभागार में सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय जोशी ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता में बताई
सहकारी समितियों की समस्याओं का समाधान सरकार के समक्ष प्रतिनिधित्व नए सहकारी समितियों का निर्माण सहकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी निदेशक प्रबंधक आदि का प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास सहकारिता क्षेत्र में अनुसंधान सहकारी समितियों के कार्यशाला अभ्यास  वर्ग संगोष्ठी अधिवेशन एवं गतिविधियो का संचालन  सहकार भारती  करती  है
पूरे भारतवर्ष में  आठ लाख पचास हजार सहकारी समितियों का पंजीयन हुआ है तथा तीस करोड़ आबादी सहकारिता से जुड़ी है समाज का स्थायी आर्थिक विकास केवल सहकारिता के माध्यम से हो सकता है ऐसी सहकार भारती की अवधारणा है सहकार भारती के प्रेरणा पुरुष श्रद्धेय लक्ष्मण राव ईनामदार जी का यह मानना था कि समाज के शोषित वंचित पीड़ित दुर्बल निर्धन उपेक्षित असंगठित समाज वर्ग का स्थायी आर्थिक विकास करने का एकमात्र साधन सहकारिता है इस विचारधारा को लेकर 1979 से सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र में कार्य कर रही है
 सहकार भारती का सात वां राष्ट्रीय अधिवेशनदिनांक 171819 दिसंबर 2021 को राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में होने जा रहा है इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सहकार भारती केचिन्हित तथा दायित्ववान तीन हजार  कार्यकर्ता उपस्थित होकर अधिवेशन को सफ़ल सम्पन्न बनाएंगे दिनांक 17 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन हेतु  भारत सरकार के प्रथम सहकारिता मंत्री श्रीमान अमितभाई शाह जी अधिवेशन को संबोधित करेंगे उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी को सहकार भारती ने आमंत्रित किया है  इस त्रय वार्षिक अधिवेशन में अगले तीन वर्ष के लिए सहकार भारती के कार्य की दिशा और पथ दर्शक , रोड मैप योजना तैयार की जाएगी सहकार भारती का गुणात्मक ढांचा सफल  सहकारिता हर डगर हर कदम सहकारिता की ओर इस विषय को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री के लिए चुनाव किया जाएगा सहकारिता से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तावना सत्र  का आयोजन किया जायेगा
सहकार भारती के पिछले तीन वर्षों के कार्य पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी दिनांक 17 दिसंबर को किया जाएगा साथ साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु सरकार मेला भी लगेगा जिसमें विभिन्न प्रदेश के 300 से अधिक स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित स्टाल लगाए जाएंगे सहकारिता मेले में अधिवेशन प्रतिनिधि सहित सभी लखनऊवासियों को आमंत्रित किया जायेगा पत्रकार वार्ता में सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर विधायक एवम् अधिवेशन स्वागत समिति के महामंत्री राजीव कुमार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन प्रदेश संगठन प्रमुख  राजदत्त पांडे उपभोक्ता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक नरेंद्र उपाध्याय लखनऊ विभाग के संयोजक हीरेंद्र कुमार मिश्रा महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,