योगी सरकार की प्रशंसनीय पहल का कमाल,सहभागी सिंचाई प्रबंधन से किसान हो रहे हैं मालामाल -हनुमंत सिंह, अध्यक्ष जल उपभोक्ता समिति



लखनऊ,29अक्टूबर2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसनीय पहल ,सहभागी सिंचाई प्रबंधन से परियोजना क्षेत्र मे किसानों की आमदनी बढ़ी है, जिससे निस्संदेह किसान मालामाल हो रहे हैं ये  उदगार जल उपभोक्ता समिति छपरोनी(माइनर)के अध्यक्ष श्री हनुमंत सिंह ने  वाल्मी संस्थान स्थिति पैक्ट सभागार मे विश्व बैंक प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक मे व्यक्त किए।आपने कहा कि योगी सरकार ने उ.प्र.के इतिहास मे पहली बार जल उपभोक्ता समितियों के सशक्तिकरण हेतु 12 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे इस धनराशि के सफल क्रियान्वयन से जल उपभोक्ता समितियां आत्मनिर्भर हुई हैं, फलस्वरूप कुशल जल प्रबंधन से बुंदेलखण्ड समेत उ.प्र. मे खेत तक समय से पर्याप्त पानी मिला है जिससे गत वर्ष एक एकड़ मे 8 कुंटल मटर की पैदावार हुई है।ललितपुर जिले की महरौनी तहसील का चऊका  गांव इसका जीवांत उदाहरण है।


अध्यक्ष श्री सिंह ने उ.प्र.सरकार व विश्व बैंक से अनुरोध किया कि सिंचाई विभाग की महात्वाकांक्षी विश्व बैंक पोषित परियोजना के तीसरे चरण की शीघ्र शुरुआत कर किसानों के कल्याण मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुख्य अभियंता पैक्ट श्री विकास कुमार  सिंह ने विशेष बैंक प्रतिनिधियों को प्रदेश की सभी  जल उपभोक्ता समितियों की प्रगति से अवगत कराया।बैठक में श्री लक्ष्मीकांत सचिव छिड़ा रजवाहा, श्री गिरिधर भक्त मिश्र अध्यक्ष फफूंद रजवाहा, श्री हनुमंतसिंह अध्यक्ष एवं श्री शन्नू लाल सचिव चौका माइनर, श्री रमाकांत सैंगर अध्यक्ष झींझक रजवाहा नेअपने विचार व्यक्त किऐ।


वर्चुअल बैठक मे अधीक्षण अभियंता पिम प्रकोष्ठ, श्री कुलदीप श्रीवास्तव, प्रशासक पैक्ट श्री पी.के सतसंगी सहित सभी विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया बैठक का संचालन श्री राजेश शुक्ला अधिशाषी अभियंता पिम ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,