नवदुर्गा महोत्सव में बंद रखी जायें मीट, मछली की दुकानें


उ.प्र.व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। नवदुर्गा महोत्सव पर अण्डा, मीट, मछली की दुकानें बंद कराये
जाने की मांग को लेकर उ.प्र.व्यापार मण्डल ने जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कड़ंकी
के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि 7
अक्टूबर से नवदुर्गा महोत्सव प्रारंभ हो रहा है, जिसमें काफी संख्या में
भक्तजन प्रतिदिन सुबह व शाम के समय मंदिर आते-जाते हैं। लेकिन मंदिर
आते-जाते समय जगह-जगह अण्डा, मीट, मछली की दुकानों के खुले होने के कारण
भक्तों को भारी परेशानियां होती हैं। इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को भी
ठेस पहुंचती है। व्यापारी नेताओं ने नवदुर्गा महोत्सव पर 9 दिनों तक
अण्डा, मीट, मछली की दुकान बंद कराया जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
व्यापारियों ने इन व्यापारियों को दशहरा तक दुकानों को सख्ती से बंद रखे
जाने की मांग उठायी गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कड़ंकी, अजय जैन
साइकिल, अभिषेक सोनी, हेमन्त जैन, अंकुर शानू बाबा, केशव प्रसाद, भगत
सिंह राठौर, संजय रसिया, विनय सतभैया, महेश कुमार, अरविन्द जैन, दीपक
राठौर, जितेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?