पटेल जयंती के पूर्व संध्या पर दीपांजलि कार्यक्रम

 


लखनऊ।,लोक कला संग्रहालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं चोरी चोरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के पूर्व संध्या पर दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोक कला संग्रहालय में लगभग 500 दीपक जलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी खेमका, संग्रहालय अध्यक्ष एवं लोक कला संग्रहालय के समस्त कर्मचारी श्रीमती माधुरी कीर्ति सुश्री छाया यादव श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार ,सुरेश कुमार विद्या तथा उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय एवं राज्य संग्रहालय लखनऊ के कर्मचारी विनय कुमार सिंह, धनंजय राय, शालिनी श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, बृजेश कुमार यादव, संजय ,सुरेंद्र आदि मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक कार्य किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,