भाजपा नेताओं ने डीआईओएस के स्थानान्तरण की उठायी मांग



 शिक्षा राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन



ललितपुर। भाजपा युवा नेताओ व कार्यकर्ताओं 
ने केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन देकर जिला
विद्यालय निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग को उठाया। ज्ञापन में बताया कि
श्रीराम नामदेव सेवा निवृत्त शिक्षक, छत्रशाल जिला परिषद स्कूल नाराहट के
वेतन के आर.डी.से 1200 /- रुपये की कटौती होती थी, किन्तु विद्यालय के
प्रधानाचार्य एवं बाबूओं की मिली भगत से 6421/- रुपये की राशि ही जमा की
कई है। उक्त धनराशि 2016-17 में जमा होनी थी किन्तु शिक्षक द्वारा जिला
विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठने के बाद ही राशि जमा की गई।
किन्तु वित्तीय गवन की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से करने के बाद भी
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त कागजात होने के बाद भी पैसे लेकर
कोई कार्यवाही नहीं की गई। बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक पर पहले भी
जातिवाद, शासन के खिलाफ कार्य करने व अन्य राजनैतिक दलों से सांठ-गांठ के
आरोप लग चुके हैं। यह भी बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर कई
वर्षों से ललितपुर जमे हुये है व लगातार विवादों के केन्द्र में रहते है।
इनके रहते हुये उक्त मामले की सही जांच नहीं हो सकती है। उन्होंने
केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री से जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर का
स्थानान्तरण कराये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन में नगर महामंत्री रवि
साहू, नगर मंत्री संतोष नायक, जिला मंत्री युवा मोर्चा विशाल रावत, नगर
सह मीडिया प्रभारी गोल्डी राजपूत, नगर सोशल मीडिया संयोजक अवधेश शर्मा,
इंद्रेश तिवारी, रूद्र के हस्ताक्षर रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,