सिलाई प्रशिक्षण देने वाली संस्था सामान लेकर हुयी रफूचक्कर


स्नातक विधायक प्रतिनिधि ने डीएम को भेजा ज्ञापन, उठाई कार्यवाही की मांग
ललितपुर। डूडा विभाग द्वारा एम.एस.जी.एम. स्कूल नेहरू नगर ललितपुर में संचालित दीनदयाल अंत्योदय सिलाई सेंटर पर सामग्री वितरण कराये जाने एवं स्टॉफ का वेतन दिलाये जाने को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में स्नातक विधायक डा.मानसिंह यादव के ललितपुर जिला प्रतिनिधि विजय सिंह यादव ने बताया है कि मुहल्ला नेहरू नगर में डूडा विभाग अन्तर्गत एक सिलाई सेन्टर संचालित किया गया था, जो कि मुहल्ले में ही स्थित एम.एस.जी.एम. स्कूल में संचालित था और जिसे सिविल लाइन निवासी राहुल जैन द्वारा संचालित किया जा रहा था। बताया कि 04 फरवरी से 26 मई 2021 तक एवं जुलाई, अगस्त 2021 में सभी प्रशिक्षणार्थीयो को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया तथा सिखाया गया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान ही संचालक द्वारा पीडितों को यह भी बताया गया कि आप सभी प्रशिक्षणार्थीयो को बैग, टोपी, ड्रेस आदि सामग्री मुफ्त दी जायेगी। तथा परीक्षा भी करायी जायेगी। परन्तु संचालक (राहुल जैन) जो कि शातिर किस्म का व्यक्ति हैं। ने आज तक न कोई परीक्षा कराई एवं न ही कोई सामग्री वितरित की इतना ही नही जिस विद्यालय भवन में केन्द्र संचालित था उसका किराया भी नहीं दिया। तथा एक चैक दिया जो कि बाऊंस हो गया। अचानक एक दिन जो सामग्री केन्द्र पर वितरण हेतु रखी थी अपनी गाड़ी में लादकर भाग गया कि जब प्रशिक्षणर्थीयों ने पूछा कि सर हम लोगो ने इतने दिन पढ़ा है और मेहनत की है और आप सामान लेकर भाग रहे हो हमारी मेहनत का क्या होगा तो कहने लगा कि परेशान न हो सब हो जायेगा ये सभी योजनाये ऐसे ही चलती हैं। ऊपर बालो को भी मैनेज करना पड़ता है और आज तक कुछ नहीं हुआ। स्नातक विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि महिलाओं ने पूरी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से प्रशिक्षण लिया है। परन्तु केन्द्र संचालक की धोखेबाजी के कारण इन लोगो का भविष्य अंधकार मय हो गया हैं। साथ ही शासकीय धन का बन्दरबाट कर लिया गया हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से प्रशिक्षण कराने वाली संस्था के मालिक राहुल जैन को तलब कर शासकीय धन की रिकवरी करते हुये परीक्षाफल दिलाये जाने की मांग उठायी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,