अवैध खनन करते पकड़े गये जेसीबी, डम्फर व ट्रैक्टर


ललितपुर। तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम गनगौरा में अवैध खनन कार्य होने की
सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर डा.संतोष कुमार उपाध्याय व पुलिस
क्षेत्राधिकारी सदर फूलचंद्र ने क्षेत्र का भ्रमण किया। मौके पर एक
जेसीबी मशीन व कुछ ट्रैक्टर और डम्फर खड़े मिले, जिन्हें बरामद करते हुये
खनिज अधिकारी की सुपुदर्गी में दिया गया। बताया गया है कि गनगौरा गांव
में अवैध खनन कार्य की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने
क्षेत्रीय भ्रमण किया। जिसमें पाया गया कि एक जेसीबी मशीन अबैध खनन कार्य
में लिप्त थी, जिसका नम्बर यू.पी. 94 टी. 8644 है एवं जिस पर ड्राईवर
भागचन्द्र पुत्र श्री श्रीपत निवासी ग्राम पटपुरा थाना कोतवाली ललितपुर
था। साथ ही एक दूसरी स्थान पर डाम्फर के माध्यम से अवैध खनन किया जा रहा
था जिसका नम्बर यू.पी. 94 ई. 6919 है एवं ड्राईवर श्री बहादुर पुत्र
नामालूम निवासी ग्राम बसवों थाना जखौरा थे। इसी क्रम में रास्ते में दो
ट्रैक्टर अवैध खण्डा लिए देखे गये जिनका नम्बर यू.पी. 94 एम. 4486 है एवं
ड्राईवर का नाम छोटेलाल पुत्र भगोने निवासी मु. पिसनारीबाग ललितपुर एवं
दूसरे ट्रेक्ट्रर जिसका नम्बर यू.पी. 94 एन. 1550 है जिसका ड्राईवर कल्लू
यादव पुत्र सेवकदास यादव निवासी मु. चौकाबाग ललितपुर तहसील व जिला
ललितपुर को अवैध खनन करते हुये पकडा गया है। उक्त सभी मशीनरी मय ड्राईवर
साहित खनिज अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है जिसमें अग्रिम कार्यवाही
की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,