महान समाजवादी विचारक डा.राममनोहर लोहिया की जयन्ती मनायी


समाजवादी चौरसिया सहभागिता एवं जनजागरण संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ललितपुर। समाजवादी चौरसिया सहभागिता एवं जनजागरण संवाद कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुये समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हरीश चौरसिया एड. अपने साथ प्रदेश सचिव रामनरेश चौरसिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सूर्या चौरसिया व चौरसिया विक्रम नागवंशी के साथ ललितपुर पहुंचे। यहां समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित महान समाजवादी विचारक डा.राममनोहर लोहिया की जयन्ती समारोह में शामिल हुये। समारोह की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने की।
इस दौरान संबोधित करते हुये पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हरीश चौरसिया एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी चौरसिया सहभागिता एवं जन जागरण संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जा रहा है। इसी के तहत वह बुन्देलखण्ड में भी संवाद करने आये हैं। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज को समाजवादी पार्टी ने सदैव सम्मान देने का काम किया है। तो वहीं अन्य राजनैतिक दलों ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखा। कहा कि अब समय है कि चौरसिया समाज भी समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करे। सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव सभी वर्गों के सम्मान को सुरक्षित रखती है। इसके पूर्व सभी सपाईयों ने महान समाजवादी विचारक डा.राममनोहर लोहिया के चित्र सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें नमन किया। इस मौके पर फूलसिंह नन्ना, रमेश यादव, रामविलास रजक, गिरधारी यादव, मानसिंह खैरा, आशीष अहारिया, हृदेश मुखिया, रहीश सिंह, संतराम यादव, अनिल अहिरवार, दिनेश कुमार, यशवंत यादव, नवल घावरी, मोहित कुमार, जावेद खान, दीपक सेन, राजपाल सिंह, शत्रुघन यादव, शिवम तिवारी, नीरज यादव, अक्षय सोनी, कैफी पठान, शाकिब अली, रानू मंसूरी, विटटू यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, तिलक सिंह, महेन्द्र चंदेल के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे। संचालन कृष्ण स्वरूप निरंजन ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,