श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का खुला प्रदेश कार्यालय

 



श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का खुला प्रदेश  कार्यालय

 लखनऊ। श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के प्रदेश कार्यालय का आज यहां अलीगंज स्थित केएलप्लाजा यूनियन बगल में शेखपुरा कालोनी विकास नगर में शुभारम्भ हो गया। इस मौके पर न्यास के राष्ट्रीय सह प्रमुख गौरव वर्माए राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्राए उपराज्य प्रमुख अश्विनी गुप्ताए जिला प्रमुख लखनऊ नीरज शुक्लाए प्रदेश प्रचारक बाबा महादेबए शिशिर चतुर्वेदीए सौरभए उदयए सौराष्ट्रए अनिल सहित काफी लोग मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रीय सह प्रमुख गौरव वर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से अयोध्या में आतातायियों से प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि को मुक्त कराकर प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ठीक उसी प्रकार भगवान श्री कृष्ण का मथुरा एवम ज्ञानव्यापी मस्जिद से मुक्ति कराकर काशी से भगवान भोलेनाथ का भव्य निर्माण कराने का संकल्प लिया गया है। राष्ट्रीय सचिव मोहित मिश्रा बताया कि आगामी 6 दिसम्बर से देश समस्त साधु संत एवम प्रखर हिन्दूवादी नेताओ से सहयोग मथुरा काशी मुक्ति संकल्प यात्रा प्रारंभ होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?