स्वास्थ शिविर में उमड़ी भीड़

   


कानपुर। श्री जंगलेश्वर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित व डा. जवाहरलाल रोहतगी द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र एवं ब्लॉक किदवई नगर में लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद की जांच, डायबिटीज की जांच ,ब्लड प्रेशर की जांच ,डेंगू की जांच कुशल विशेषज्ञों की टीम ने  की। कैंप में 617 लोगों ने जांच कराई 30 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया। मोतियाबिंद हटाएंगे, फेको विधि से लेन्स प्रत्यारोपण  कराएंगे।  कैंप में सभी मरीजों को आवश्यक दवा का वितरण पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष तरूणेन्द्र वाजपेई ने किया, संचालन कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी ने किया।केम्प में विशेष रुप से पधारे साधु संतों का स्वागत करते हुए कमेटी के महामंत्री वीरेंद्र चौहान ने उनकी जांच कराई। शिविर में प्रमुख लोगों में  
तरूणेन्द्र वाजपेई ,महेन्द्र तिवारी ,अजय सिंह ,मनोज सिंह , स्वामी राम दास जी,  दंडी स्वामी ,सुशील बिश्नोई, ओम जी राजपुरोहित आदि  ने भाग लिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?