मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व छात्राओं के फिर बनेंगे ड्राईविंग लाइसेंस


ललितपुर। एआरटीओ (प्रशासन) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया
है कि परिवहन आयुक्त लखनऊ के पत्र में सितम्बर के द्वितीय सप्ताह में
मिशन शक्ति के अन्र्तगत महिलाओं एवं बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस
निर्गत करने हेतु एआरटीओ कार्यालय ललितपुर में शिविर का आयोजन कर उनके
पृथक रूप से स्लॉट आवंटन कर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने हेतु निर्देशित
किया गया है। अवगत कराया कि पत्र में दिए गये निर्देशों के अनुपालन में
18 सितम्बर 2021 को महिलाओं/बालिकाओं (जिन्होनें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर
ली है) को प्राथमिकता के आधार पर लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक शिविर
का आयोजन किया गया था। मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद में 07 अक्टूबर 2021
को फिर से लर्निग लाइसेंस बनवाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया है। इस
शिविर में महिला/बालिका अभ्यार्थियों को आवेदन करने से लेकर स्लॉट बुक
करने के उपरान्त वायोमैट्रिक तथा लर्नर टेस्ट कराने हेतु पूर्ण सहयोग
प्रदान करते हुए प्राथमिकता के साथ लाइसेंस निर्गत किये गये। इस हेतु
आवेदक महिला/बालिका को लर्नंर लाइसेंस आवेदन हेतु निर्धारित ऑनलाइन फीस
जमा करनी होगी, जो कि प्रति वाहन वर्ग 150 रूपया व परीक्षा शुल्क 50
रूपया देय होगा। साथ ही आवेदन हेतु आवेदक को पते के प्रमाण हेतु आधार
कार्ड एवं जन्म प्रमाण हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र मूल रूप में लाना
होगा। ताकि जो महिलायें/बालिकायें 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुकी तथा दो
पहिया, चार पहिया वाहन का प्रयोग करती हो उन सभी महिलाओं/छात्राओं को
जनपद के एआरटीओ कार्यालय में 07 अक्टूबर 2021 को आयोजित ड्राइविंग
लाइसेंस कैम्प में प्रतिभाग करने हेतु अपने आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का
अंक पत्र के साथ उपस्थित होकर आयोजित शिविर में लाभान्बित हो सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,