लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन



लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी आज करेगें कार्य बहिष्कार
लखनऊ 26 सितम्बर। लोक निर्माण विभाग संयुक्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आज कर्मचारी सामुहिक कार्य बहिष्कार एवं आम सभा करेगें। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह यादव, उपाध्यक्ष वीरेन्द कुमार और महामंत्री रामराज दुबे ने देते हुए बताया कि लगातार कर्मचारी संवर्ग के मांगों और पत्रों की अनदेखी, समस्याओं के निराकरण के लिए शासन के आदेश के अनुसार विभागाध्यक्ष द्वारा मान्यताप्राप्त कार्मिक संघों से वार्ता न करने से नाराज एसोसिएशन के समस्त घटक संघो ने 27 सितम्बर को सामूहिक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस सामूहिक बहिष्कार कार्यक्रम में यूपी पीडब्लूडी टेक्नीकल असिस्टेन्ट एसोसिएशन, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन कार्यालय प्रमुख अभियंता/क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय, यूपीपीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्टीरियल एशोसिएशन, पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, राजकीय वाहन चालक संघ, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, उ.प्र. लोक निर्माण विभाग मिनिस्टिीरियल एसोसिएशन शामिल होगा। इस दौरान कार्यबहिष्कार के साथ मुख्यालय प्रागण में आमसभा का आयोजन किया जाएगा। समस्त संघ की तरफ से कहा गया कि संवर्ग की समस्याओं से सम्बंधित पत्राचारों को विभागाध्यक्ष न कोई संज्ञान ले रहे है न ही उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में यह एक संकेतिक आन्दोलन कार्यक्रम तय किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,