उपेक्षित किये जा रहे स्वर्णकारों में राजनीति में मिले भागीदारी

 उपेक्षित किये जा रहे स्वर्णकारों में राजनीति में मिले भागीदारी


लखनऊ। स्वर्णकार सेना, उत्तर प्रदेश ने आज विभिन्न राजनैतिक दलों पर हमला बोलते हुये कहा कि प्रदेश में लगभग दो करोड़ स्वर्णकारों को उपेक्षित किया जा रहा है, उन्हें राजनीति में भागीदारी के लिये कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। सेना के अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहाकि स्वर्णकार समाज की राजनीति में भागीदारी के लिये राजनैतिक दल अपना मत स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 90 लाख स्वर्णकार निवास करते हैं उसके बाद स्वर्णकार समाज राजनीति से वंचित है, आखिर क्यों आये दिन स्वर्णकार के प्रतिष्ठानों पर ईडी का छापा लूट हत्या हो रही है लेकिन स्वर्णकारो की आवाज कोई संसद में उठाने वाला नही है। श्री वर्मा ने मांग करते हुये कहा कि सदन में स्वर्णकारों की आवाज उठाने के लिये राजनीति में भागीदारी के लिये राजनैतिक दलों को पहल करनी चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में स्वर्णकार समुदायों के साथ लूटपाट और अन्य तरह की अपराधिक घटनायें हो रही है, लेकिन राजनीति में भागीदारी न होने के कारण उनकी आवाज दब कर रह जाती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,