आगामी त्योहरों के मद्देनजर चाकचौबंद रखे व्यवस्थायें : डीएम

 
खुराफाती तत्वों पर नजर रखे चौकी, थाना अध्यक्ष - पुलिस अधीक्षक




कानून एवं शान्ति समिति समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

ललितपुर। आगामी त्यौहार बारावफात एवं बाल्मीकि जयंती को भव्यता एवं
शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार
की अध्यक्षता में कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार
में आयोजित की गई। बारावफात एवं बाल्मीकि जयंती के त्यौहार पर चर्चा करते
हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए
त्यौहारों के आयोजन में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इस दौरान जुलूस में
मात्र 100 लोगों की अनुमति दी जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि
बारावफात एवं बाल्मीकि जयंती के दिन किसी प्रकार के जानवर सड़कों पर
आवारा घूमते हुए दिखाई ना दे। उन्होंने यह भी कहा कि महर्षि बाल्मीकिजी
की जयंती के अवसर पर पूर्व की भांति बाल्मीकि मंदिरों पर रामायण का पाठ
किया जाएगा, जिसकी विभिन्न अधिकारियों द्वारा निगरानी भी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि
त्योहारों के दौरान आयोजन स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट एवं स्वच्छता का विशेष
ध्यान रखा जाये, कहीं पर भी गंदगी जमा ना होने दी जाए। अधिशासी अभियंता
जल संस्थान एवं जल निगम त्यौहारों के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रखें,
साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि त्यौहारों पर आयोजन में मात्र 100 लोगों
की ही अनुमति दी जाएगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहारों के आयोजन एवं
जुलूस के लिए रूट चार्ट तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध कराएं। बैठक में
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी समय में 2 अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार
हमारे सामने हैं, जिस को दृष्टिगत पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।
इन त्योहारों को हमें हर्षोल्लास एवं पूरी जिम्मेदारी के साथ मनाना है,
सभी समाज के लोग अपने युवाओं को प्रेरित करेंगे कि त्योहारों में सामाजिक
समरसता बनी रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, अपर जिलाधिकारी
वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश
त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जी.पी.शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक
गिरिजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित विभिन्न धर्मों के
धर्मगुरु एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,