प्रीमियम भरने वाले किसानों को भी नहीं मिला मुआवजा


वर्ष 2019 में बर्बाद हुयी फसल के मुआवजे को भटक रहे किसान
राष्ट्रीय किसान नौजवान मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। किसानों को वर्ष 2019 में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुयी खरीफ फसल
की बीमा राशि दिलाये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान नौजवान मोर्चा
ने अध्यक्ष वीर सिंह राजपूत व महामंत्री लखन यादव एड. के संयुक्त नेतृत्व
में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2019
में अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल लगभग नष्ट हो गयी थी । के.सी.सी. धारक
किसानों के खाते से बीमा राशि का प्रीमियम भी काट लिया गया था। बैंकों की
लापरवाही एवं बीमा कंपनी की गैर जिम्मेवारी व लापरवाही के कारण उक्त
किसानों को बीमा राशि अभी तक प्राप्त नहीं करायी गयी है। बैंक जाने पर
बार बार आधार कार्ड व अन्य प्रपत्र वेवजह कृषकों से मांगे जाते हैं एवं
किसानों की बीमा राशि के भुगतान को लटकाये रखने का प्रयास लगातार किया जा
रहा है, जिससे किसानों में बैंकों के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा है एवं
सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है। आरोप लगाया कि जनपद के बैंकों में बिना
दलालों के कोई भी काम नहीं हो रहा है जिससे किसान सरकार की जनउपयोगी
लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मोर्चा पदाधिकारियों ने
उक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुये केसीसी धारक बीमित
किसानों को वर्ष 2019 की खरीफ फसल का बीमा राशि दिलायी जाये। साथ ही गैर
जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाली बीमा कंपनियों व बैंकों के खिलाफ भी
कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देते समय विजय कुमार, जयपाल सिंह यादव, रतीराम
पटेल, इन्द्रपाल, लोकेश निषाद, विन्द्रावन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,