मंत्री ने भैंस की रस्सी बच्चे के हाथ से अपने हाथ में ले ली


 ग्वालियर ,मध्यप्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न ‍सिंह तोमर सोमवार को ग्वालियर के चंद्र नगर से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर एक बच्चे पर पड़ी जो भैंस को ले जा रहा था। यह देखकर मंत्री ने अपना काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतकर भैंस की रस्सी बच्चे के हाथ से अपने हाथ में ले ली। सिंह बच्चे को उसकी भैंस के साथ उसके घर तक छोड़ कर आए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,