कांग्रेस प्रदेश संयोजक श्रमप्रकोष्ठ श्री के0के0 दीक्षित को डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी जी ने पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया।

 लखनऊ 21 दिसम्बर 2021। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज विभिन्न दलो के नेताओ, समाजसेवियो ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमिटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई और प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । 

प्रदेश मुख्यालय में आज कानपुर से बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व समाजसेवी श्री अनुभव चक, सुल्तानपुर से डा0 कुँवर बहादुर सिंह सुल्तानपुर, ब्लाक प्रमुख लम्भुआ, मेरठ से श्रीमती आरती अग्रवाल उर्फ पारूल (सपा), जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पाटी महिला सभा, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, मेरठ से वरिष्ठ पत्रकार नीरज कांत गुप्ता राही, सीतापुर से श्री राम किशोर  वर्मा, अध्यक्ष सरदार पटेल बौद्वि विचार समिति लखनऊ, लखनऊ से आम आदमी पार्टी से श्री विजय कुमार सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लखनऊ से श्रीमती सुचेता राज सिंह पत्नी श्री राजवर्धन सिंह लोकसभा प्रत्याशी 2019 (नैतिक पार्टी), राष्ट्रीय महासचिव महिला लोक जनशक्ति पार्टी, लखनऊ से श्री गणेश  बिहारी द्विवेदी (लोक जनशक्ति पार्टी), लखनऊ से श्री अवधेश सिंह, अभिनेता (सी आइ डी एण्ड क्राइमपेट्रोल), लखनऊ से श्री श्रवण सिकन्दर गुप्ता, महासचिव सुभासपा, लखीमपुर से कांग्रेस प्रदेश संयोजक श्रमप्रकोष्ठ श्री के0के0 दीक्षित को डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी जी ने पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्मी कांत बाजपेयी ने कहा कि आज कुछ संस्थाएँ भी भाजपा के 2022 चुनाव अभियान के समर्थन की घोषणा कर रही है। जिसमें श्री अरूणकुमार शुक्ल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अटल जन शक्ति उद्योग व्यापार मण्डल श्री अभिषेक शुक्ला, एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष, अटल भारतीय हिन्दू फ़ाउंडेशन शामिल है ।

उन्होंने कहा कि पार्टी को यश और मजबूत करने के लिए जो लोग पार्टी में आज शामिल हुए है यह अपने-अपने जनपदों में पार्टी को बल देने का कार्य करेंगे और पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान में विजय दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इसी आशा और विश्वास के साथ सभी को भारतीय जनता पार्टी के परिवार में स्वीकार किया जा रहा है। 

डा लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेता आज राष्ट्रवादी सोच वाले दल के सदस्य बने हैं, इस दल से जनता को अपेक्षाएं भी बहुत हैं, हम उन अपेक्षाओं पर खरा उतर सके इसमें सभी अपना योगदान दें। आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुचाएं और देश प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने में अपना योगदान दे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,