समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

 


शतरुद्र प्रकाश का सामाजिक और राजनैतिक जीवन बेदाग - स्वतंत्र देव सिंह


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा  काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को बढ़ाने के लिए जो काम किया है वह कल्पना से परे है-शतरुद्र प्रकाश

लखनऊ 31 दिसम्बर 2021 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जॉइनिंग कमिटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उनको पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने श्री शतरुद्र प्रकाश का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने संघर्षों का जीवन जिया है। उन्होंने लोहिया जी, राजनारायण जी और मुलायम सिंह यादव जी के साथ काम किया है। इनका सामाजिक और राजनैतिक जीवन बेदाग रहा है, इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। वे  मोदी-योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान सहित समाज के सभी वर्गों के लिए किए गए कार्यों और काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन और काशी के कायाकल्प से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
श्री शतरुद्र ने कहा कि 1963 से आजतक मैंने गैर कांग्रेसी राजनीति की, लेकिन मैं जिस सोशलिस्ट धड़े का हिस्सा था वह अब अपने मिशन से भटक गया है। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूँ। इस पार्टी में शामिल होने का एक और कारण है, वह हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को वैश्विक मान्यता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गए काम हैं। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को बढ़ाने के लिए जो काम किया है वह कल्पना से परे है।
उन्होंने कहा कि जबसे मोदी जी काशी से चुनकर देश के प्रधानमंत्री बने हैं और जबसे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में भाजपा की  सरकार बनी है तबसे बहुत से साहसिक काम देश और प्रदेश में हुए हैं। पहले यूपी के जिलों की पहचान माफियाओं के नाम से होती थी, आज माहौल बदला है। पिछली सरकार में गरीबों और पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती थी, क्योंकि सुनवाई करने वाला ही किसी अपराधी और माफिया का एजेंट होता था। आज केंद्र व प्रदेश की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के ध्येय के साथ जन आकांक्षाओं पर चल रही है।
इस अवसर पर जॉइनिंग कमिटी के सदस्य दयाशंकर सिंह व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?