150 से अधिक लोगो को गर्म कम्बल वितरण



लखनऊ । राजधानी के थाना महानगर के अंतर्गत शनिवार को अकबर नगर द्वितीय बंधे के किनारे एवं नाले के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे 150 से अधिक मज़दूर,रिक्शा चालक, घरेलू कामगार,पत्थर कारीगर मज़दूरों के घरों की महिलाओं एवं बच्चों में गर्म कम्बल,बिस्कुट एवम नमकीन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक आर पी सिंह के द्वारा वितरण किया गया। क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता सुमन पाण्डेय की अगुवाई में वितरण होना निश्चित हुआ था। गर्म कम्बल वितरण में मुख्य रूप से राम सागर सेवा समिति से शिव दयाल, आचार्य श्याम सहगल, सुरेश जैसवाल, ब्रिजेन्द्र बहादुर मौर्या, मीना बिष्ट, काजल पाण्डेय, स्नेह बिंदल, एवं विनय रहे। वितरण व्यवस्था में स्थानीय चौकी इंचार्ज राजमणी यादव, बीट आरक्षी जगपाल सिंह एवम कॉन्स्टेबल रघुवर का विशेष सहयोग रहा । 

वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया एवं लाभार्थियों को मास्क इस्तेमाल के शपथ पर ही कम्बल दिया गया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल एक्टिविस्ट अंजलि पाण्डेय ने बताया कि कम्बल वितरण से एक दिन पूर्व अत्यंत ज़रूरतमन्दों की सम्बंधित क्षेत्र में लिस्टिंग कर ली गई थी। ताकि वितरण का प्रारम्भ से लेकर आख़िरी हिस्सा भी अत्यंत ज़रूरत मंद तक ही पहुँचे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,