प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तेली समाज के लोगों को टिकट न दिये जाने से समाज में आक्रोश
मोदी के नाम पर वोट तो लिया जा रहा है लेकिन टिकट नहीं दिया जा रहा है
लखनऊ 22 जनवरी 2022 , भाजपा में तेली समाज के लोगों को विधानसभा का टिकट न दिये जाने व इससे समाज में व्याप्त आक्रोश को अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी को पत्र भेजकर अवगत कराते हुए कहा कि तेली समाज का 95% वोट भाजपा को ही जाता है, फिर भी इस समाज की लगातार उपेक्षा के साथ ही विधानसभा का टिकट नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में समाज के लोगों में पार्टी के प्रति काफी आक्रोश है,
श्री साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुल आबादी में तेली समाज की 8% जनसंख्या है, इसके बावजूद भी तेली समाज की भाजपा में लगातार उपेक्षा पर उपेक्षा की जा रही है, जब किसी बड़े नेता से टिकट दिये जाने की बात की जाती है तो उपरोक्त नेता का एक ही जवाब होता है कि, हमनें तुम्हारे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना तो दिया है और क्या चाहिए, लेकिन सच्चाई यह है कि देश और प्रदेश के समस्त तेली समाज के लोगों ने भी मोदी जी के नाम पर वोट देकर सरकार बनाने मे अपनी महती भूमिका निभाई लेकिन परिणाम स्वरुप आज मोदी जी के नाम पर तेली समाज का वोट दो तो लिया जा रहा है लेकिन राजनैतिक भागीदारी व विधानसभा का टिकट नहीं दिया जा रहा है यह बहुत ही सोचनिय और विचारणीय विषय है l
श्री साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि उपरोक्त विषयों को संज्ञान में लेते हुए, उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के चुनावों में तेली समाज को भी कम से कम 20 विधानसभा का टिकट दिये जाये, जिससे कि इस समाज की भी राजनीति में समुचित भागीदारी सुनिश्चित हो सके और समाज का विश्वास पार्टी के प्रति ईमानदारी से बना रहे और भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ा रहे।