बी.एस.पी को सत्ता मे लाना है’’ के नये ओजस्वी नारे के साथ यूपी विधानसभा आमचुनाव में उतरेगी बी.एस.पी.-सुश्री मायावती




 

लखनऊ, 22 जनवरी 2022, दिन शनिवार: सुश्री मायावती ने कहा कि बी.एस.पी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड स्टेट मे विधानसभा का आमचुनाव बिना किसी पार्टी व संगठन आदि से गठबन्धन किये हुये यहाँ अकेले ही अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ रही है, लेकिन पंजाब स्टेट मे हमारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबन्धन करके यह चुनाव लड़ रही है और मुझे पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड स्टेट में यहाँ हमारी पार्टी तथा पंजाब स्टेट मे भी हमारा बना यह गठबन्धन जरूर अच्छा रिजल्ट दिखायेगा। 

हालांकि इस बार यह चुनाव कोरोना प्रकोप के चलते ही हो रहे हैं, ऐसे मे पार्टी के लोगो से मेरी यही अपील है कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये कोरोना नियमों का पालन करते हुये अपनी पार्टी के सभी चरणों के उम्मीदवारों को जरूर जितायें तभी फिर ख़ासकर यहाँ यू.पी. मे बी.एस.पी की अपनी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सकती है और तभी फिर यहाँ परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी आदि का भी सपना जरूर सही साकार हो सकता है। 

इस उम्मीद के साथ ही अब मैं यहाँ यू.पी. की अपनी पार्टी की दूसरे चरण की सूची जारी कर रही हूँ। वैसे आप लोगों को यह भी मालूम है कि पहले चरण की सूची मैंने अपने जन्मदिन के मौके पर दिनांक 15 जनवरी को जारी की थी। इसके बाद दूसरे चरण के तहत् 55 विधानसभा की सीटांे पर चुनाव होंगे, जिसमे से आज मैं 51 विधानसभा की सीटों पर बी.एस.पी के तय किये गये उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हूँ। 

इसके साथ ही आज मैं अपनी पार्टी के लोगों को पार्टी का एक नारा भी दे रही हूँ, जो इस प्रकार से है, ’’हर पोलिंग बूथ को जिताना है-बी.एस.पी को सत्ता मे लाना है’’। मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी के लोग इस मामले में दिनांक 9 जनवरी सन् 2022 को पार्टी के यू.पी. स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की लखनऊ प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में उन्हें दिये गये सभी ज़रूरी दिशा-निर्देशों पर वे अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अमल करते हुये इस बार सन् 2007 की तरह फिर से यू.पी. मे अपनी पार्टी     की पूर्ण बहुमत की सरकार जरूर बनायेंगे। इस विश्वास के साथ ही अब मैं दूसरे चरण की सूची जारी कर रही हूँ





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,