सुरेन्द्र अग्निहोत्री


1जुलाई1966को ललितपुर उत्तर प्रदेश में जन्मे पेशे से लेखक/पत्रकार है।पच्चीस वर्षो से लखनऊ में पत्रकारिता करने के साथ विभिन्न विषयो पर धर्मयुग,नवनीत,माधुरी,भाषा,गंगनाचंल,मधुमति,हिमप्रस्थ,पंजाब सौरभ,मनोरमा,माया,चौथीदुनियां,नवभारत टाइम्स,दैनिक भास्कर,दैनिक जागरण,दैनिक लोकमत समाचार,दैनिक ट्रव्यून,पंजाब केसरी सहित सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओ में लेखन के साथ “उत्तर प्रदेश सिनेमा से सरोकार “पुस्तक का लेखन तथा बुन्देली भाषा मे ललित निबंध“अथाई की बाते“। व्यंग्य संग्रह मेरा गधा गधो का लीडर, ,प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारिता पुरस्कार “रामेश्वरम् पत्रकारिता पुरस्कार से 2007में सम्मानित होने के साथ संपादन के लिए उत्तर प्रदेश साहित्य संस्थान के सरस्वती सम्मान, हंसवाहिनी पत्रकारिता सम्मान तथा राजर्षि पुरूषोत्तम दास टन्ड़न तथा राज्यकर्मचारी साहित्य संस्थान के साहित्य गौरव सम्मान सम्मानित।























इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,