चित्रकूट में स्वच्छता अभियान शुरू
चित्रकूट.. नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा लाने के लिए 5 वाहनों का शुभारंभ किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता व एसडीएम श्रीमती पूजा यादव व अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील द्वारा हरी झंडी दिखाकर डोर टू डोर गाड़ियों का शुभारंभ किया गया , जिसमें कमलाकांत शुक्ला एसएफआई व शिवा कुमार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन कामदगिरि स्वच्छता समिति के महासचिव शंकर प्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे इस मौके पर चित्रकूट को पॉलिथीन मुक्त कराने के लिए प्रोत्साहन योजना की शुरुआत भी अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा की गई उन्होंने भंडारा या किसी अन्य कार्यक्रमों में पॉलिथीन और थर्माकोल के दोना पत्तल का बहिष्कार कर महुआ छ्यूल कमल पत्ता और मिट्टी से बने कुल्हड़ कटोरी का प्रयोग करने वालों को प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को हाउस टैक्स में 10 फ़ीसदी छूट प्रदान की जाएगी कार्यक्रम के दौरान पत्रकार रतन पटेल और संदीप अग्रहरी को प्रोत्साहन पत्र देकर सम्मानित किया गया नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि डोर टू डोर का गाड़ी का संचालन प्रतिदिन समय प्रातः 6:00 से 10:00 के बीच में रहेगा तथा दुकान,प्रतिष्ठान का गीला एवं सूखा कचरा गाड़ी में डालें सड़क व गली में कूड़ा न फेंके, प्रातः 10:00 बजे के पश्चात जिस दुकान प्रतिष्ठान मकान के सामने कूड़ा पाया जाएगा नियम अनुसार जुर्माना एवं चालान की कार्रवाई की जाएगी कूड़ा गाड़ी के न पहुंचने पर कंट्रोल नंबर 6386662192 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है आपका सहयोग नगर को स्वच्छ,सुंदर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए अपेक्षित है साथ ही पहली रोटी गाय की सेवा शुरू की गई
इस अवसर पर कर्मोतम सिंह, सुभाष गुप्ता, ज्ञान गुप्ता, रवि ज्ञानेंद्र, प्रवीण, अशरफ, संजय गुप्ता बजा दे भाई अमीर,लवकुश सुरेश अनुरागी अंकित जायसवाल आमिर खान शिव कुमार गुप्ता नगर पालिका समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।