क्षयरोगियों को वितरण की गयी पोषण किट


ललितपुर। जिला क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र में पीताम्बरा ग्रेनाइट प्रा.लि.झांसी के द्वारा गोद लिये गये 50 टी.़बी़. मरीजों में 12 मरीजों को पोषण (राशन) किट वितरित की गयी। इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा.ज़े.़एस. बक्शी ने बताया सभी 50 टी.बी. मरीजों को पोशण किट वितरित की जानी है। आज 12 मरीजों को वितरित की गयी, शेष बाकि मरीजों उनके घर पर ही पोषण किट कल वितरित की जायेगी। उन्होने बताया कि इन मरीजो की आर्थिक स्थिति बडी कमजोर है एवं खाने पीने का व्यवस्था बडी मुश्किल से हो पाता है। ऐसे में वितरित की गयी पोषण किट इन सभी मरीजों की टी.बी. की बीमारी को सही करने में सहायक होगी। इस पोषण किट में प्रोटीन युक्त अनाज है जो मरीजों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है जिससे टी.बी. का मरीज जल्दी सही हो जाता है। नियमानुसार दवाई ले एवं गुटखा, तम्बाकू, शराब, धुम्रपान आदि का परहेज रखें तो टी.बी. मरीज के जल्दी सही होने की सम्भावना बढ जाती है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत क्षय रोगियों को 01 अप्रैल 2018 से इलाज के दौरान पोषण सहायता प्रदान करने हेतु 500 रू. का इन्सेन्टिव प्रति माह प्रति रोगी की सहायता दी जा रही है। इसके अलावा टी.बी. रोग की जांच उपचार एम.ड़ी.आर. होने व एम.डी.आर. के उपचार और जांचों इत्यादि के बारे में तथा टी.बी. से सम्बन्धित भ्रांतियां के बारे पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार वर्मा एवं जिला क्षयरोग नियंत्रक केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,