थानों में होमागार्ड्स को बैठने के लिए यथाचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय - धर्मवीर प्रजापति


 होमगार्ड मंत्री ने 100 दिन की कार्ययोजना के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किये जाने के निर्देश



लखनऊ: 12 अप्रैल, 2022

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कारागार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुसार अगले 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करके लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए कड़ाई से क्रियान्वित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 06 माह, एक वर्ष एवं 05 वर्ष की कार्ययोजना की तैयारी की जाय और उसके निर्धारित समय में धरातल पर उतारने का हर सम्भव प्रयास किया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को गम्भीरता से लिया जायेगा।

समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी को निर्देश दिया कि थानों में होमागार्ड्स को बैठने के लिए यथाचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के अन्तिम पायदान पर कार्य कर रहे हमारे होमगार्ड समाज के लिए बहुत उपयोगी हैं और इनकी सेवाएं प्रदेश एवं समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण व अहमियत रखती हैं। 

बैठक के दौरान डीजी कारागार श्री आनंद कुमार, महानिरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?