धर्मपाल सिंह मंत्री पशुपालन विभाग के द्वारा विकास खण्ड गाजियाबाद के ग्राम कनावनी के घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण


 आज दिनांक 12.04.2022 को मा0 मंत्री पशुपालन विभाग, उ0प्र0 लखनऊ धर्मपाल सिंह के द्वारा विकास खण्ड गाजियाबाद के ग्राम कनावनी के घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, संयुक्त निदेशक गौशाला निदेशालय पशुपालन विभाग डा0 जयप्रकाश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद डा0 महेश कुमार आदि मौके पर उपस्थित रहे। मा0 मंत्री जी द्वारा मौके पर जनसामान्य से जानकारी करने पर पता चला कि सूरज पण्डित के द्वारा गत 03 वर्षो से डेयरी संचालित की जा रही है। डेयरी में संरक्षित गोवंश से उत्पादित दूध का विक्रय कर डेयरी का संचालन किया जा रहा है। जिसके आगे-पीछे लगभग 200 झोपड़ी डालकर कुछ लोग गत 03 वर्षों से रह रहे थे। दिनांक 11.04.2022 को दोपहर 12:00 बजे डेयरी के पीछे वाली झुग्गीयों में अगजनी से आग डेयरी में भी पहुंच गयी थी। जिसके कारण डेयरी में संरक्षित 54 गोवंश में से 38 गोवंश की मौके पर मृत्यु हो गयी। 16 गोवंश का उपचार पशुपालन विभाग, गाजियाबाद के द्वारा तर्पता से किया जा रहा है। जिनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की सम्भवना है। डेयरी संचालक के द्वारा अवगत कराया गया कि डेयरी के आगे-पीछे डाली गयी अवैध झुग्गीयों को हटाने के लिए नगर निगम से शिकायत की गयी थी। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि नियमानुसार जाँच कराकर दोषीयों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी एवं डेयरी संचालक को नियमानुसार आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,