महापुरुषों के जीवन से भावी पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी-केशव प्रसाद मौर्य

 


लखनऊ:4 मई, 2022



उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वीर सावरकर जैसे  महान क्रांतिकारियों की पूजा होनी ही चाहिए।महापुरुषों के जीवन संस्मरणों की याद ताजा करना बहुत जरूरी है।महापुरुषों के जीवन से भावी पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित हिन्दी  पाक्षिक नेशनल व्हील्स के  वीर सावरकर विशेषांक के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससेे पूर्व उन्होंने नेशनल व्हील्स समाचार पत्र के वीर सावरकर विशेषांक का विमोचन किया


श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वीर सावरकर जैसे क्रान्तिवीरों का इतिहास वर्तमान के सामने रखना और भविष्य के लिए सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। वीर सावरकर का जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है। हम सब लोग ऐसे अमर बीर सपूतों के त्याग, संघर्ष व बलिदान के बल पर ही  आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। कहा  कि वीर सावरकर की विचारधारा को  जिन्दा रखना  हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,