जनपद मथुरा में प्रासाद स्कीम के तहत गोवर्धन क्षेत्र में पर्यटन विकास की योजनाएं पूरी दो परियोजनाओं का कार्य अगले माह तक पूरा हो जायेगा - जयवीर सिंह



लखनऊ: 24 मई 2022

जनपद मथुरा में प्रासाद स्कीम के अन्तर्गत गोवर्धन क्षेत्र के समेकित पर्यटन विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं हेतु 3097 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करके निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। प्रासाद स्कीम की 05 परियोजनाओं में से 03 परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं तथा 02 परियोजनाओं के कार्य आगामी जून माह के अंत तक पूरा किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि जनपद मथुरा एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी है। विश्व भर के सैलानी यहां विभिन्न स्थलों के दर्शन करने के लिए साल भर आते रहते हैं। इन सैलानियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के अंतर्गत प्रासाद स्कीम के तहत योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि गोवर्धन क्षेत्र का पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने के अंतर्गत गोवर्धन बस स्टैण्ड-कार स्टैण्ड ब्लॉक, क्लॉक रूम, टायलेट, बाउण्ड्रीवाल एवं सरफेस डेवलपमेंट का कार्य कराया गया है। इसके अलावा गोवर्धन परिक्रमा-स्ट्रीट फर्नीचर, सीसीटीवी, पीए सिस्टम, वाईफाई-साइनेज का कार्य जून 2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।
इसके अतिरिक्त चन्द्र सरोवर-टायलेट, ब्लॉक पाथ-वे, पार्किंग, बाउण्ड्रीवाल, लैण्डस्केपिंग, इन्टरप्रैटेशन सेन्टर, लाईब्रेरी का कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुसुम सरोवर-फसाड इल्यूमिनेशन, गुलाब वाटिका, टॉयलेट, पाथ-वे तथा मानसी गंगा - तीर्थयात्री सुविधा, घाटों पर रोशनी, सम्पर्क सेतु आदि के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह सब कार्य मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,