मुख्यमंत्री ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को वाराणसी मण्डल का प्रभार सौंपा




लखनऊ: 24 मई, 2022

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह को पूर्व में आवंटित मण्डलीय प्रभार में बदलाव लाते हुए उन्हें वाराणसी मण्डल का प्रभार सौंपा है। इसके तहत मंत्री समूह अपने-अपने आवंटित मण्डलों का भ्रमण कर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का मौके पर जायजा लेगें। मंत्री समूह को समीक्षा की जाने वाली योजनाओं की एक सूची भी सौपी गयी है।
यह जानकारी पर्यटन मंत्री ने आज यहां देते हुए बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने उनकों सम्बोधित अपने पत्र में कहा है कि विगत दिनों ‘सरकार-आपके द्वार’ की भावना के अन्तर्गत मंत्री समूह द्वारा किये गये मण्डलीय भ्रमण के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है। उन्होंने ये भी लिखा है कि यह सर्वथा उचित होगा कि मण्डलीय समूह को भ्रमण का कार्यक्रम निरन्तर जारी रहे। इसी क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपेक्षा किया है कि आगामी जून माह में 10,11,12 जून एवं 17, 18, 19 जून, 2022 को मंत्री समूह द्वारा मण्डलीय भ्रमण किया जायेगा और इस दौरान जनता से सीधे संवाद करते हुए विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।  
मा0 मुख्यमंत्री जी ने पत्र में यह भी कहा है कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकाक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में आगामी 30 मई को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र की सरकार सफलतापूर्वक 08 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी मण्डल प्रभारी मंत्री को भाग लेना है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त किया है कि मंत्री समूह के इस भ्रमण कार्यक्रम से न केवल जनता के मन में सरकार के प्रति विश्वास में अभिवृद्धि होगी, वरन जनता से प्राप्त सुझावों से शासन की लोक कल्याणकारी नीतियों को और प्रभावी ढंग से लागू करने में मद्द मिलेगी। पर्यटन मंत्री ने मा0 मुख्यमंत्री जी को वाराणसी मण्डल का दायित्व सौंपने के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हे विश्वास दिलाया है कि वह उनकी अपेक्षाओं और प्राथमिकताओं पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,