स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्र को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि


बापू भवन चौराहे पर स्थित सहकारिता भवन के सभागार हाल में स्वर्गीय सुभाष मिश्र के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें हृदय नारायण दीक्षित (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)विशिष्ट अतिथि एवं दयाशंकर सिंह(परिवहन मंत्री) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।इस अवसर पर उनके साथ बिताए हुए अपने यादगार क्षणों को याद करते हुए श्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सुभाष जी मेरे बहुत ही करीबी लोगों में से एक थे। जिनका आशीर्वाद मैं अक्सर प्राप्त करता रहता था ,लेकिन गत वर्ष आज ही के दिन कोरोना महामारी के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हो जाने से हमें और पत्रकारिता जगत को अपार क्षति हुई। उन्होंने कहा कि वह एक जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे और पत्रकारिता की जगत में निर्भीकता से कार्य करते थे। सामने वाला कोई भी हो उसकी अच्छाइयों और कमियों को लिखने से वे कभी गुरेज नहीं करते थे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हृदय नारायण दीक्षित ने उनके साथ अपने यादगार क्षणों को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि सुभाष मेरे छोटे भाई जैसा था और प्रत्येक सुख दुख में उपस्थित रहता था ।कार्यक्रम का संचालन श्री सोनू सिंह ने किया।

 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?