हिंदी विश्‍वविद्यालय में 21 जून को विश्‍व‍ योग दिवस का आयोजन 27 जून तक मनाया जाएगा योग सप्‍ताह


वर्धा17 जून, 2022 : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में विश्‍व योग दिवस के उपलक्ष्‍य में 21 जून को विश्‍वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी भवन में प्रात: 6.00 बजे से योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसरण में योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आभासी माध्‍यम से प्रात: 6 से 6. 40 तक स्‍वागत एवं अन्‍य केंद्रीय कार्यक्रम तथा 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन होगा। विवि के कर्मियों एवं विद्यार्थियों को सुबह 7 से 7.45 तक सामान्‍य योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योग विशेषज्ञ योगिक विज्ञान, योग संस्‍कार संस्‍थान, नागपुर के मुकूल गुरू विभिन्‍न प्रकार के योगाभ्‍यास एवं प्राणायाम कराएंगे।

            विश्‍वविद्यालय में योग दिवस से 27 जून  तक योग सप्‍ताह भी मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत 22 से 24 जून को प्रात: 7.30 से 8.30 तक योग-चि‍कित्‍सा (जलनीति, जलधोति) का आयोजन होगा। 21 से 27 जून  तक अपराह्न 4.00 से 6.00 बजे के बीच भारतीय परपंराए विषय पर डॉ. लूसी गेस्‍ट लंदन, योग कर्मसु कौशलम विषय पर भक्तिपुत्र रोहतम वाराणसी, बौद्ध योग में विपश्‍यना विषय पर प्रो. राम नक्षत्र प्रसाद नालंदा, नाथपंथ एवं हठयोग विषय पर प्रो. इष्‍टदेव सांस्‍कृत्‍यायन रुड़की, श्रीमदभगवतगीता में योग-दर्शन की व्‍यापकता और सम्‍पूर्णता विषय पर प्रो. जितेंद्रकुमार राय बेंगलूरु, गांधी के चिन्‍तन में योग विषय पर प्रो. आर. पी. द्विवेदी  वाराणसी और योग की सम्‍व्‍यावहारिक प्रयोजनीयता विषय पर प्रो. सुशिम दुबे नांलदा के व्‍याख्‍यानों का आयोजन किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,