भाषा विश्वविद्यालय में 25वीं कार्य परिषद की बैठक का आयोजन



लखनऊ: 25 जून, 2022
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन बी सिंह की अध्यक्षता में 25वी कार्य परिषद की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में विद्यार्थियों के बीमें से संबंधित वित्त समिति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई जिसके अनुसार मात्र रु. 138 के प्रीमियम के भुगतान से विद्यार्थी दो लाख रुपये के जीवन बीमा एवं 50 हज़ार रुपये का दुर्घटना बीमा के अधीन क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकेंगे।  विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन हेतु निरंतर तैयारी कर रहा है और इसी संबंध में आज कार्य परिषद के समक्ष विश्वविद्यालय के विभिन्न पॉलिसी डॉक्यूमेंट (कंसल्टेंसी पॉलिसी, इनोवेशन स्टार्टअप पॉलिसी, आउटरीच पॉलिसी, एनर्जी कंजर्वेशन पॉलिसी, ग्रीन कैंपस पॉलिसी एवं छात्र कल्याण कोष नीति) अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किये गए। विश्वविद्यालय में खेल सम्बन्धी गतिविधियों के सुचारु रूप से संचालन के लिए क्रीड़ा परिषद के गठन पर स्वीकृति प्रदान की गई।
विद्या परिषद द्वारा एनएपी-2020 के अंतर्गत प्रस्तावित कोर्स स्ट्रक्चर एवं कोर्स डिज़ाइन को स्वीकृति दी गई। विश्वविद्यालय के पुअर ब्वायज फंड एवं टीचर वेलफेयर फंड के लिए तैयार की गई परिनियमावली को भी संस्तुति प्रदान की गई। विश्वविद्यालय द्वारा शासन को प्रेषित की जाने वाली संस्थागत विकास योजना पर भी गहन चर्चा की गई। विश्वविद्यालय में आगामी सत्र से बी फ़ार्मा पाठ्यक्रम आरंभ करने के लिए कार्य परिषद द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई एवं विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा यह पाया गया है कि विश्वविद्यालय के कई विभागों में पद सृजन मानक अनुसार नहीं है एवं इस संबंध में प्राप्त प्रस्तावों को अग्रेतर  कार्यवाही के लिए कार्य परिषद के समक्ष रखा गया।


बैठक में प्रो हरिहर प्रसाद शुक्ल प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित, प्रो अरूनभ चौटर्जी,प्रो  एहतेशाम अहमद, प्रो चंदना डे, प्रो सौबान सईद प्रो मसूद आलम, प्रो तनवीर खदीजा, प्रो सैयद हैदर अली, डॉ मुशीर अहमद, डॉ तथीर फातिमा, डॉ वसी अहमद आज़म अंसारी, डॉ पूनम चौधरी, कुलसचिव संजय कुमार एवं वित्त अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,