वैश्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 26 को
लखनऊ , 25जून 2022। राष्ट्रीय वैश्य परिषद के तत्वावधान में आगामी 26 जून को होटल चरन प्लाजा हलवासिया हजरतगंज में वैश्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने दी।
उन्होने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल कौशल विकास मंत्री उ.प्र. सरकार, प्रमुख अतिथि राकेश राठौर ( गुरु जी) नगर विकास राज्य मंत्री उ.प्र. सरकर, मुख्य अभ्यागत विराज सागर दास अध्यक्ष डॉ अखिलेश दास गुप्ता फाउंडडेशन होंगे।
समारोह की संयोजिका जयश्री प्रिया गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उ.प्र., महेश गुप्ता विधायक बदायूँ, विकास गुप्ता विधायक आयासाय फतेहपुर, विजय शिवहरे सदस्य विधान परिषद और जय किशन साहू उपस्थित होंगे।