27 जून को सहकारिता मंत्री करेंगे 13 नयी कोआपरेटिव बैंको का शुभारम्भ


 

लखनऊ: 24 जून, 2022

प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 श्री वी0के0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर द्वारा 27 जून 2022 को पूर्वान्हन 11:00 बजे उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0, मुख्यालय महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ में उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 की 13 नयी शाखाओं का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, सम्भल, ज्योतिबाफूले नगर, हापुड़, अम्बेडकरनगर, अमेठी, गोरखपुर, महाराजगंज एवं औरैया में बैंक की नयी शाखाएं खुल रही है। श्री मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 की अभी कुल 27 शाखाएं संचालित है। 13 नयी शाखाएं खुलने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बैंक की पहुंच हो जायेगी, जिससे आम जनता तक बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,