अपने मन, मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अन्य पहलुओं के साथ जीवन में योग भी अनिवार्य -अमृत अभिजात
प्रमुख सचिव, नगर विकास ने जनपद संतकबीरनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
लखनऊ: 21 जून, 2022
‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ की श्रृंखला में जनपद संतकबीरनगर में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग अमृत अभिजात ने योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।
शासन के निर्देशानुसार जनपद में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। योग हमारी जीवन पद्धति में शामिल हो, इसके लिए सभी को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। अपने मन, मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अन्य पहलुओं के साथ जीवन में योग भी अनिवार्य हो गया है।
जनपद के हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में मंच संचालन डा0 पी0सी0 त्रिपाठी एवं ऑठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक विवेक कुमार मिश्र, पियात्मा पाठक योग प्रशिक्षक, डा0 देवेन्द्र नारायण मिश्र योग प्रशिक्षण व राज रतन सिंह योग प्रशिक्षक पतंजलि योगा पीठ द्वारा योगाभ्यास कराया गया।
जनपद में इस अवसर पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार, सी0ओ0 खलीलाबाद अंशुमान, योगा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 इन्द्रेश कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं महिला पुलिस कर्मी व स्काउट गाइड, एन0सी0सी के छात्र/छात्रांए आदि भारी संख्या में उपस्थिति रहकर योगाभ्यास किया।