उम्र भर तिजारत हुई धन कमाने सखावत हुई इज्जत कमाने

 उम्र भर तिजारत हुई धन कमाने सखावत हुई इज्जत कमाने।

कम गर मीला कुछ तो बाकी बची उम्र लगी दिल को समझाने।

दुनियादारी का पुरा कर सब कुछ होड में लगते हम आखिररत कमाने। 

चलती है जिंदगी ऐसी ही सदयों से इन्सान नहीं बदला,बदलते है ज़माने।

आशफाक खोपेकर

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,