यतीमखाना के पास बेकोंगंज इलाके में हिंसा भड़की, भीड़ ने किया पथराव, कई लोग घायल,पत्थर चलाने वाले बाबा की पुलिस के लठ पर भांगड़ा कर रहे



कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच माहौल खराब हो गया। हिंसा में अब तक कई लोग घायल हो गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा कुछ स्थानीय लोगों पर लाठीचार्ज करने के बाद यतीमखाना के पास बेकोंगंज इलाके में हिंसा भड़क गई। इसके विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए।

बाजार बंद कराने को लेकर यह सारा बवाल बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि हालात काबू में हैं, लेकिन स्थिति दंगे जैसी रही। दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। वहीं, पुलिस पर पथराव के अलावा दंगाई पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंक रहे हैं।

कुछ स्थानीय लोगों द्वारा दुकानों को बंद करने की भी जानकारी सामने आई। बताया गया कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर किसी प्रकार जुलूस निकाला गया, जहां इसके तुरंत बाद, संघर्ष छिड़ गया। हालांकि शुरुआत में ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद हिंसा फिर से शुरू हो गई और कुछ गोली चलने की भी सूचना मिली। उपलब्ध रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है।

UP पुलिस ने VVIP मूवमेंट खत्म होते ही कानपुर में राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरु किया... कुछ दर पहले पत्थर चलाने वाले बाबा की पुलिस के लठ पर भांगड़ा कर रहे हैं.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,