पर्यटन विकास की परियोजनाओं में प्रयोग की जाने वाली सामग्री अधोमानक पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही -जयवीर सिंह



लखनऊ: 01 जून, 2022

राज्य सेक्टर के अन्तर्गत झांसी, ललितपुर, जालौन के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर साइनेज लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह कार्य वर्ष 2018-19 में स्वीकृत किया गया था। इसके अलावा झांसी मण्डल के जनपद जालौन में मा0 मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र माधोगढ़, जालौन में स्थित महाकालेश्वर मन्दिर का पर्यटन विकास का कार्य भी पूरा करा लिया गया है।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी उन्होंने बताया कि जालौन जनपद में विधानसभा क्षेत्र उरई में पर्यटन स्थल का विकास कार्य भी पूरा करा लिया गया है। यह तीनों कार्य यूपीपीसीएल कार्यदायी संस्था को सौपा गया था।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि जनपद ललितपुर के विकास खण्ड मण्डवरा स्थित मड़वारा पाण्डव वन का पर्यटन विकास, जनपद झांसी में स्थित ऐतिहासिक परीछा बांध परिसर का सौन्दर्यीकरण व ललितपुर के विकास खण्ड जखोरा के कर करावल में बेतवा नदी के जल प्रपात का पर्यटन विकास का कार्य वर्ष 2021-22 में स्वीकृत किया गया था। जिसकों पूरा कराने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद झांसी में एसडीजी-07 सस्ती एवं प्रदूषण मुक्त ऊर्जा के लक्ष्य की पूर्ति हेतु पर्यटन विभाग की आवासीय ईकाईयों टूरिस्ट गेस्ट हाउस में सौर ऊर्जा संयंत्रो की स्थापना से संबधित परियोजना तथा जनपद ललितपुर ग्राम मसौरा कलॉ स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर का जीर्णोंद्धार का कार्य तेजी से कराया जा रहा है, इसके लिए अपेक्षित धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?