उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश की तृतीय अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी कल से




आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं गंगाशील महाविद्यालय फैजुल्लापुर, बरेली के संयुक्त तत्वावधान में *भारत राम राज्य की ओर *विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 12 श्रेष्ठ कलाकृतियों को निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कार हेतु चुना गया। प्रतियोगिता हेतु प्राप्त 248 कलाकृतियों में से 41 कलाकृतियों की प्रदर्शनी कला स्रोत आर्ट गैलरी, लखनऊ में 26 से 30 जून 2022 तक प्रदर्शित की जाएगी। उद्घाटन समारोह में 26 जून 2022 को सायं 5:00 बजे प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश द्विवेदी और पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार होंगे। दिनांक 30 जून 2022 को 5:00 बजे सायं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। श्रेष्ठ कलाकृतियों के माध्यम से पुरस्कार हेतु चुने गए 12 पुरस्कृत कलाकार डॉ अवधेश मिश्र, लखनऊ, डॉ सरोज रानी, बनारस, डॉ रेखा रानी शर्मा, गोरखपुर, अनामिका गुप्ता, मुरादाबाद, डॉ प्रीति गुप्ता, हरिद्वार, उपासना त्रिपाठी, लखनऊ, डॉक्टर कावेरी बिज, प्रयागराज, दिवाकर आर्य, बरेली, पारुल रस्तोगी, गोला (खीरी), उमेश कुमार, बरेली, सपना शर्मा, लखनऊ और परमानंद, बरेली हैं।

उत्कर्ष ललित कला अकादमी जो गत दो वर्ष से अनेक कला गतिविधियों के माध्यम से कला जगत में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। 26 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाली कला प्रदर्शनी के समापन अवसर पर अवकाश प्राप्त कला प्रतिभाओं को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित करेगी। समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूर्णिमा पांडेय और माननीय विधायक अपर्णा यादव होंगी। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के माननीय अध्यक्ष कला भूषण प्रोफेसर राजेंद्र सिंह पुंडीर और सचिव डॉ,स्मिता तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही अकादेमी स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश की राजधानी में कला की भव्य गतिविधियों के साथ उपस्थित होगी।

लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान पाने वाले 10 कलाकार प्रोफेसर उमेश कुमार सक्सेना, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर सुनील सक्सेना, श्री शिव बालक मूर्ति, श्री ललित मिश्र, श्री राजेंद्र मिश्र, मंजू शुक्ला, श्री अखिलेश निगम एवं श्री अजीत सिंह हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?