वीरांगना क्लब का हुआ उदघाटन



  मालेगांव - होटल मराठा दरबार में वीरांगना क्लब की लांचिंग एक नई सोच के साथ नई दिशा की ओर कदम ,महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए समर्पित  डॉक्टर अल्पना  मनीष जैन गंगवाल ,समाज सेविका के द्वारा हुई। साथ में सौ. अरुणा गंगवाल भी रहीं। इस सुअवसर पर वीरांगना क्लब की फाउंडर वीरांगना ग्रूमिंग एक्सपर्ट,टीवी, रेडियो आर्टिस्ट के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर हुई।
 डॉ. अल्पना गंगवाल ने बताया कि यह वीरांगना क्लब महिलाओं के उत्थान के लिए एवं उनके व्यक्तित्व के विकास, व उनके व्यापार को आगे बढ़ाने, नया व्यापार कराने, सर्विस दिलाने  व सामाजिक, धार्मिक कार्यों को करने के लिए उन्हें आगे बढ़ाकर अवसर प्रदान करेगा। उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर पुरुष्कृत भी करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। सरस्वती वंदना नृत्य सौ. पूजा पाटनी तथा स्वागत गीत सौ.सीमा पहाड़े ने प्रस्तुत किया। 
इस अवसर वीरांगनाओं का एक टैलेंट शो भी हुआ जिसमें डॉ. गरिमा सोनवाने, सौ. सीमा पहाड़े, सौ. पूजा पाटनी, सौ. रीना लोहाडे, एवम् सौ. सोनल अग्रवाल एबल रहीं। मनोरजंन के लिए हाऊजी भी खिलाई गई।जिसमें सौ. वीना पाटिनी,सौ. पूजा पाटिनी,सौ.रीना लोहाड़े, सौ. अरुणा गंगवाल, सौ. नीलिमा खरे, सौ. अनिता महाजन,  रामेश्वरी आहिरे, सौ. भावना अग्रवाल विजयी रहीं। सभी को सम्मानजनक पुरुस्कार, उपहार वितरण किया गया। हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंत में सभी वीरांगनाओं ने हाईटी का खूब आनंद लिया।


मीडिया प्रभारी - इंजी. मनीष गंगवाल, मालेगांव नाशिक महाराष्ट्र
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
https://www.shatrangtimes.page/2022/06/blog-post_31.html

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,