“खुदा हाफिज चैप्टर II” के प्रमोशन के लिए लखनऊ आए विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय और फारुक कबीर




लखनऊ, 29 जून 2022: अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म “खुदा हाफिज चैप्टर II” के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे। बॉलीवुड के एक्शन स्टार कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ फिल्म के डायरेक्टर फारूक कबीर और अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय लखनऊ आई थी। इस दौरान बॉलीवुड फिल्मों में सुपर हिट गाने देने वाले संगीतकार विशाल मिश्रा भी वहां मौजूद रहे। विद्युत जामवाल की फिल्म “खुदा हाफिज चैप्टर II” 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे लेकर फिलहाल प्रमोशन का सिलसिला जारी है, जहां इसी कड़ी में अभिनेता विद्युत जामवाल और उनकी पूरी टीम बुधवार को लखनऊ में थी।



अभिनेता विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय और फारुक कबीर ने शहर के अंसल गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम होटल में मीडिया से चर्चा करते हुए  उन्होंने “खुदा हाफिज चैप्टर II” के बारे में बताया |


विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय अभिनीत, आगामी फिल्म के मुख्य पात्र समीर और नरगिस की कहानी को रेखांकित करती है, जिन्हें परिस्थितियों और समाज द्वारा चुनौती दी जाती है। 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार, फारुक कबीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म की घोषणा से ही लोगों में उत्साह भर गया। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने एक एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया हैं जिसमे दिखाया गया है कि कैसे सच्चे प्यार को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?