लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश, जितिन प्रसाद ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से उत्तर प्रदेश में ROB योजना में प्रदेश का आवंटन बढ़ाने, नये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने एवं प्रदेश में 250 रेलवे क्रासिंग के ऊपर ROBबनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की
लखनऊ: 29 जून, 2022
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद द्वारा आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से उत्तर प्रदेश में ROB योजना में प्रदेश का आवंटन बढ़ाने, नये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने एवं प्रदेश में 250 रेलवे क्रासिंग के ऊपर ROB बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी एवं प्रदेश में राजमार्गों के विकास के संबंध में एक प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया। बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री (जनरल) श्री वी0के0 सिंह भी उपस्थित थे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा वित्तीय स्वीकृति शीघ्रता से जारी करने के निर्देश मंत्रालय के अधिकारियों को दिए गए।
इस वर्ष मंत्रालय द्वारा 700 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदेश के सेतु निगम के माध्यम से ROB बनाने हेतु एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास हेतु इस वर्ष रू० 15000 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत करते हुए कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। 2022-23 में छभ्.च्ॅक् को रू० 15000 करोड़ के राष्ट्रीय मार्गों के विकास हेतु आवंटित कार्यों के डी०पी०आर० तुरन्त प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
उल्लेखनीय है कि त्व्ठ बनाने के लिए इस वर्ष के बजट में स्वीकृत 117.27 करोड़ के बदले 700 करोड़ की स्वीकृति निसंदेह रूप से राज्य सरकार की बढ़ी उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों में पुराने छभ् सेक्शन के सुधार, चौड़ीकरण, ड्रेन बनाने एवं स्ट्रीट लाईट हेतु रू० 676 करोड़ के स्टीमेट स्वीकृत करने के लिए छभ्।प् को निर्देश दिये गये।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बैठक में अमित घोष अतिरिक्त सचिव, श्री एस0के0 निर्मल, डी०जी० मौर्य, श्री बी०के० रजावत, मुख्य अभियन्ता, श्री ए0के0 पाण्डेय, क्षेत्रीय अधिकारी, एन०एच०ए०आई० की ओर से श्री नवीन कुमार सी०जी०एम० एवं श्री विपिनेश शर्मा तथा प्रदेश सरकार की ओर से श्री नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी, श्री अशोक कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (रा०मा०) एवं श्री योगेश पवार, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश, राज्य सेतु निगम लिमिटेड उपस्थित थे।